आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र के लक्षीरामपुर में बाइक से बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अन्य को मामूली चोट लगीं वहीं एक अन्य घटना में अपने खेत के पास सड़क पर खड़े अधेड़ को बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर के निवासी फौजदार पांडेय गांव में ही अपने खेत में ट्यूबवेल की लाइन कटने पर सड़क पर खड़े होकर अपने लड़कों को चिल्ला रहे थे। तभी एक बाइक ने आकर टक्कर मार दी।
वहीं दूसरी तरफ शनिवार की रात को गोंडा जनपद के निवासी दिलीप कुमार सिंह, जो कि आजमगढ़ में मंडी में रहकर मजदूरी का कार्य करते हैं, एक व्यक्ति के साथ बिलरियागंज बाइक से जा रहे थे। जैसे ही लक्षीरामपुर में पहुंचे तभी सामने से आ रहे बाइक ने सीधे उन्हीं को टक्कर मार दी। बाइक दूसरा व्यक्ति चल रहा था। पीछे बैठे दिलीप कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। उनको घटनास्थल के सामने ही स्थित नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करा कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अलग-अलग बाइक से हुए दो हादसों में दो गंभीर रूप से घायल
अतरौलिया थाना के भैरोपुर में बाइक के धक्के से अधेड़ घायल
शहर के लक्षीरामपुर में बाइक पर सवार मजदूर गंभीर रूप से घायल