20 जनवरी 2024 को वादी शमशाद पुत्र स्वर्गीय अबुशाद निवासी सहरिया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ ने थाना निजामाबाद पर लिखित तहरीर दिया था कि विपक्षी दानिश पुत्र स्वर्गीय तौफीक निवासी सहरिया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी मुकदमा की गुमटी की दुकान की साईड की खिड़की तोड़कर रखे सामान को चोरी कर लिया गया। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 34 बटे 2024 धारा-380 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। जिसमें अभियुक्त दानिश को आज मंगलवार को सहरिया पुल के पास से समय करीब 12 बजे उप निरीक्षक कमला प्रसाद मय हमराह ने गिरफ्तार कर लिया। चोरी के समान की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त दानिश पुत्र तौफीक का चालान माननीय न्यायालय के लिए किया गया।
चोरी के सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
सहरिया पुल के पास से पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
उप निरीक्षक कमला प्रसाद की टीम को मिली सफलता
एक फोटो एक बी डी ओ