
आजमगढ़: बच्चों के दुर्व्यापार (Child Trafficking) से संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन रक्षा’ विशेष अभियान एवं बालश्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHT) एवं श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना क्षेत्र दीदारगंज (बेलवाना), एस0बी0एस0 ईंट भट्ठा एवं मार्टिनगंज बाजार स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान कुल 07 बाल श्रमिकों को कार्य करते हुए पाया गया। मौके पर बाल श्रमिकों के परिजनों को बुलवाकर सेवायोजकों एवं परिजनों को भविष्य में बच्चों से बालश्रम न कराने की कड़ी हिदायत दी गई। साथ ही संबंधित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम के उल्लंघन के संबंध में श्रम विभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई।
संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों एवं आमजन को बालश्रम न कराने के प्रति जागरूक किया गया तथा सार्वजनिक स्थलों, मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी, ऑटोमोबाइल दुकानों, गैराज आदि स्थानों पर बालश्रम निषेध से संबंधित पोस्टर चस्पा किए गए। इसके अतिरिक्त आपातकालीन सहायता हेतु शासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 108, 112, 1090, 1930, 1098, 1076, 181 के संबंध में लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया गया।
