कलेक्ट्रेट पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच की तरफ से मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर की गई पुरानी पेंशन की मांग

Blog
Spread the love

पुरानी पेंशन के लिए निरंतर संघर्षरत संगठन अटेवा के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन अटेवा की जिला इकाई के पदाधिकारियों के द्वारा पेंशन तथा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन गुरुवार को कलेक्ट्रेट क्षेत्र में किया गया। यह रैली डीएवी इंटर कॉलेज के पास स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होकर कलेक्ट्रेट क्षेत्र में चक्रमण कर अंबेडकर पार्क में जाकर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समाप्त हुई। पदाधिकारियों ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अटेवा के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, सबसे पहले हम सब इस देश के मतदाता हैं और हम शिक्षक, कर्मचारियों, अधिकारियों का मतदान शत प्रतिशत सुनिश्चित हो, इसके लिए हम लगातार सभी विभागों में जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। एनपीएस तथा निजीकरण इस देश के लिए घातक है। हम आज प्रदेश की लोकप्रिय सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हैं। हम ऐसी सरकार चाहते हैं जो हमारे पुरानी पेंशन के मुद्दे को हल करे। पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है इसके लिए अटेवा लगातार शिक्षको, कर्मचारियों, अधिकारियों के सहयोग से अनवरत आंदोलन चला रहा है। जिसके क्रम में 4 फरवरी को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रन फॉर ओपीएस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कलेक्ट्रेट पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच की तरफ से कार्यक्रम

मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर की गई पुरानी पेंशन की मांग

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कलेक्ट्रेट क्षेत्र में निकाली रैली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *