आजमगढ़ के पोस्टमार्टम हाउस का बुधवार को दिन में सीएमओ डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी ने निरीक्षण कर यहां पर शव रखने की व्यवस्था के साथ ही शव को ले जाने के रास्ते की स्थिति को देखा। पोस्टमार्टम हाउस के पिछले हिस्से में शव ले जाने के लिए पक्के रास्ते के साथ रैंप का निर्माण कराया गया है। सीएमओ ने कहा कि वह यहां पर नए बने मार्ग और रैंप को देखने आए थे। कार्य पर संतुष्टि जताते हुए सीएमओ ने कहा कि पहले शव को पिछले हिस्से में ले जाने के लिए ऊबड़ खाबड़ रास्ते से होकर जाना पड़ता था। इंटरलॉकिंग ईंट से अब नए बने रास्ते व रैंप से शव को भवन के पिछले हिस्से में ले जाने में सुविधा होगी। सीएमओ ने पुलिस के द्वारा लाए गए शव के रखने के स्थान को भी देखा। उन्होंने कहा कि कुछ हिस्सा जिला अस्पताल प्रशासन के जिम्मे है और अन्य सीएमओ के अधीन है। शव रखने के लिए बने कक्ष को भी मरम्मत कराने का उन्होंने भरोसा दिया।
पोस्टमार्टम हाउस में मुख्य भवन के पिछले हिस्से में शव ले जाने के लिए नए बना नया मार्ग व रैंप
नए बने रास्ते व रैंप का सीएमओ ने टीम के साथ किया निरीक्षण, कार्य पर जताई संतुष्टि
पुलिस के लाए शव के रखने के कक्ष संग अन्य स्थान का निरीक्षण कर सुधार लाने का दिया भरोसा