आजमगढ़ के थाना देवगाँव क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर से दुष्कर्म व अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोपी गुरुवार को सुबह पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। 22 जनवरी 2024 को पीड़िता द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि आरोपी विजय कुमार द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया तथा दवा देकर गर्भपात करा दिया। आवेदिका की शादी दूसरी जगह तय होने पर आरोपी द्वारा आवेदिका का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया गया। जिससे आवेदिका की शादी टूट गयी। जिसके बारे में पूछने पर आवेदिका व उसके माता पिता को आरोपी व उसके परिजनो द्वारा लाठी डण्डा से मारने के लिये दौड़ा कर जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर धारा 376, 313, 352, 506 आईपीसी व 67 आईटी पंजीकृत किया गया। गुरुवार दिनांक 25 जनवरी को निरीक्षक अपराध रुद्रभान पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त विजय कुमार पुत्र रामलखन निवासी सलेमपुर थाना देवगांव को अभियुक्त के घर ग्राम सलेमपुर से सुबह करीब साढ़े आठ बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चालान किया गया।
देवगांव थाना पुलिस ने ग्राम सलेमपुर से की कार्रवाई
दुष्कर्म व अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार
दूसरी जगह पीड़िता की शादी तय होने पर तोड़ने का भी है आरोप