News No 25
सदर तहसील
मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने बुधवार को आयुक्त सभागार में आयोजित मण्डलीय उद्योग बन्धु की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप मण्डल के जनपदों में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की कार्यवाही में तेजी लाई जाये। जनपद आज़मगढ़ में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने हेतु भूमि की उपलब्धता के सम्बन्ध में यूपी सीडा गोरखपुर के प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि इसके लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निकट पर्याप्त भूमि उपलब्ध नहीं हो पा रही है। अधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क कर भूमि की उपलब्धता के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज़मगढ़ में तैनात उद्यमी मित्र द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने हेतु यूपीडा द्वारा तहसील फूलपुर के खरचन्द गांव में 183 हेक्टेयर भूमि चिन्हित किया गया है, जिसके अधिग्रहण हेतु शासन स्तर पर कार्यवाही विचाराधीन है। इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि इस ओर विशेष ध्यान देकर कार्यवाही में तेजी लाई जाय। उन्होंने प्रधानमन्त्री रोजगार गारण्टी योजना, मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओडीओपी की प्रगति की समीक्षा के दौरान एलडीएम को निर्देश दिया कि स्वरोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों को बैंकों द्वारा मार्जिन मनी समय से उपलब्ध कराई जाय।
इसी क्रम में उपस्थित उद्यमियों द्वारा बताई गयी अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
मंडलायुक्त सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु की हुई बैठक
जनपदों में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने को लेकर निर्देश
कार्यवाही में तेजी लाने का अधिकारियों को दिया गया निर्देश