हाल ऑफ जस्टिस में जिला जज के पीए राजीव लाल श्रीवास्तव व अन्य 15 कर्मियों के रिटायर होने पर विदाई समारोह का हुआ आयोजन

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ ने बुधवार को हाल ऑफ जस्टिस में जिला जज के पीए व्यक्तिक सहायक राजीव लाल श्रीवास्तव के रिटायर होने पर उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर पिछले कुछ महीनो में रिटायर हुए अन्य 15 कर्मचारियों को भी विदाई दी गई। मुख्य अतिथि जिला जज संजीव शुक्ला ने सेवानिवृत कर्मचारियों को अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया। साथी कर्मचारियों ने अवकाश प्राप्त कर्मचारियों को रामचरितमानस तथा एक दीवार घड़ी भी प्रतीक चिन्ह के रूप में भेंट किया। इस अवसर पर जिला जज संजीव शुक्ल ने कहा कि कर्मचारी हमारी न्यायिक व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग है, बिना इनके सहयोग के न्यायिक प्रक्रिया सुचारू ढंग से नहीं चल सकती। जिला जज ने रिटायर हुए कर्मचारियों को भविष्य के प्रति शुभकामनाएं दी। रिटायर होने वाले अन्य कर्मचारियों में सूबेदार यादव, इंद्रासन, महेंद्र नाथ यादव, प्रेम शंकर श्रीवास्तव, बिंद्रा श्रीवास्तव, कृष्णा स्वरूप श्रीवास्तव, राकेश वर्मा, रमोद यादव, बरिंदर यादव, सरबजीत राम, चिंताराम, जितेंद्र बहादुर यादव, सुभाष पांडेय, तेज बहादुर सिंह तथा विंध्याचल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज ओम प्रकाश वर्मा, जैनेंद्र कुमार पांडे संतोष यादव, शैलजा राठी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार सिंह, अभिनय सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन अनीता समेत अन्य न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, मंत्री दुर्गेश श्रीवास्तव समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अमरेश सिंह ने किया।

हाल ऑफ जस्टिस में दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ का कार्यक्रम

जिला जज के पीए व अन्य 15 कर्मियों के रिटायर होने पर विदाई समारोह

जिला जज समेत अन्य न्यायिक अधिकारीगण भी रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *