लालगंज कस्बा में भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया उद्घाटन, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

Blog
Spread the love

लोकसभा चुनाव 2024 की अभी भले ही घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों के लोग तैयारी में जुट गये हैं। इसी क्रम में बुधवार को लालगंज बाजार में लालगंज लोकसभा के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन भाजपा लालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। उनके साथ भाजपा के लोकसभा प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता घनश्याम सिंह पटेल और पूर्व मंत्री कृष्णमुरारी विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर इस केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया। अब पार्टी के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं को इस कार्यालय की गरीमा बनाए रखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाकर मान रखना है। इस दौरान भाजपा नेता घनश्याम सिंह पटेल ने कहा कि इस बार पार्टी लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करके जीत का अंतर बढ़ाना है। इस अवसर पर रजनीश जायसवाल, संजय जायसवाल, मंडल लालगंज अध्यक्ष रजनीकांत त्रिपाठी, रामनयन सिंह, योगेंद्र राय, प्रवेश राय, बंटी राय, दुर्गेश राय, अशोक राय समेत अन्य मौजूद रहे।

लालगंज कस्बा में भाजपा का बना केंद्रीय चुनाव कार्यालय

बीजेपी जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया उद्घाटन

पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता रहे मौजूद, चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *