


आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदियापार गांव के सिवान में गुरुवार की शाम को एक ट्यूबवेल के समीप रखे सरपत के ढेर से ढक कर रखे लगभग 25 वर्षीय युवक की अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव देखने पर हत्या करने के बाद जलाने के प्रयास का मामला प्रतीत हो रहा था। सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस व क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर आई।
बता दें कि मदीयापार गांव के निवासी वीरेंद्र तिवारी के ट्यूबवेल पर उनकी लड़की की शादी में उपयोग में लाने के लिए सरपत का ढेर रखा गया था। इस सरपत के ढेर में किसी ने 25 वर्षीय युवक के अधजले शव को छिपा दिया था। शाम को गांव की कुछ महिलाएं गांव के सिवान में गईं तो सरपत के ढेर में से युवक का पांव दिख रहा था। उत्सुकता वश महिलाएं करीब आकर देखी तो शव पड़ा देख भौंचक रह गई। महिलाएं भाग कर अपने घर जाकर घटना को बताईं। सूचना मिलते ही वीरेंद्र सहित तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना अतरौलिया थानाध्यक्ष सविंद्र राय को दी। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
अतरौलिया थाना क्षेत्र में युवक की अधजली लाश मिली
सरपत के ढेर में छिपाकर रखा गया था शव, मची सनसनी
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले आई मुख्यालय