गोवध व आपराधिक लूट एवं हत्या के प्रयास से सम्बन्धित 02 गैंग को एसपी ने किया पंजीकृत

Blog
Spread the love

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा गोवध व आपराधिक लूट एवं हत्या के प्रयास से सम्बन्धित 02 गैंग का पंजीकरण कराया गया। जिसमें गोवध से 02, लूट व छीनैती से 10 कुल 12 अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु उपरोक्त दोनों गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है।
पंजीकृत गैंग में थाना सरायमीर में अभियुक्त मोहम्मद तालिब पुत्र मतीउद्दीन निवासी फरिहा थाना निजामाबाद का गैंग है जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर गोवध करने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध गोवध गैंग के रूप में किया गया है। गैंग का एक और सदस्य आकिब पुत्र अशफाक निवासी फरिहां थाना निजामाबाद है। गैंग का कोड नंबर- डी- 223 होगा।
वहीं थाना कोतवाली में अभियुक्त हरिशचन्द्र यादव पुत्र रामदुलारे यादव निवासी गंजोर थाना मेंहनगर का गैंग है जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर लूट व छिनैती जैसा अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध आपराधिक गैंग के रूप में किया गया है। इस गैंग का कोड नंबर डी-224 होगा। गैंग के सदस्य में पूर्णेन्द्र प्रखर उर्फ अखिलेश राम पुत्र लालता प्रसाद निवासी सेरवां थाना सरायमीर, राकेश राम पुत्र इन्द्रजीत राम निवासी डिगिया थाना दीदारगंज, दिनेश राम उर्फ कल्लू पुत्र फौजदार राम निवासी ठोठिया थाना मेंहनगर, चन्द्रजीत यादव उर्फ पत्तर पुत्र तिलकधारी यादव निवासी हटवां आइमा थाना मेंहनगर, वीरेन्द्र यादव पुत्र दूधनाथ यादव निवासी चकिया इनवल थाना मेंहनगर, रामदुलारे यादव पुत्र घमई यादव निवासी गंजोर थाना मेंहनगर, प्रमोद पासी पुत्र जवाहिर पासी निवासी हटवा आइमा थाना मेंहनगर, मोहम्मद आमिर पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी हुसामपुर बड़ागांव थाना निजामाबाद व विनोद पासी पुत्र जवाहिर पासी निवासी हटवा आइमा थाना मेंहनगर शामिल हैं।

गोवध, लूट व छिनैती से सम्बन्धित 02 गैंग पंजीकृत

एसपी ने गैंग पंजीकृत कर 12 अपराधियों पर कसी नकेल

गोवध गैंग को डी 223 व लूट-छिनैती गैंग को मिला डी 224 कोड नंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *