
आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र के भोपालपुर गांव निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र चौहान पुत्र रंजित चौहान की पेड़ में करंट उतरने से करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। सोमवार को सुबह करीब आठ बजे राजेंद्र चौहान अपने घर के पास ही स्थित खुले स्थान पर टहल रहे थे इसी दौरान घर के समीप लगे आम के पेड़ के ऊपर से गए बिजली के तार से करंट पेड़ में उतर आया नीचे राजेंद्र ने किसी कारण से जैसे ही पेड़ कुछ हुआ तभी करंट की चपेट में आने से मौके पर ही गिर गए जब तक उनको अस्पताल ले जाया जाता तब तक मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजन जब अस्पताल ले गए तो वहां भी मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।