बीजेपी नेता पंकज मोहन ने अपने आरओ प्लांट पर तोड़फोड़ कर लाखों की क्षति का लगाया आरोप

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के थाना रानी की सराय अंतर्गत भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मोहन सोनकर के आरओ वांटर प्लांट पर तोड़फोड़ कर लाखों की क्षति किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना के बावत पंकज मोहन सोनकर की तहरीर पर रानी की सराय थाना पुलिस कार्रवाई में जुटी है। पंकज मोहन सोनकर के अनुसार दो लोगों को मौके पर पकड़ा गया है। शहर के हरवंशपुर निवासी पंकज मोहन सोनकर पुत्र मदनराम सोनकर ने बताया कि चकखैरुल्लाह स्थित उनके वाटर प्लांट पर बीते 31 जनवरी की रात्रि लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर गांव के ही राकेश यादव पुत्र स्वर्गीय मंगल यादव, सन्जू यादव पत्नी राकेश यादव, अंजली यादव पुत्री राकेश यादव के साथ अन्य कई अज्ञात लोग सीढ़ी के माध्यम से प्लांट के अन्दर घुस गए और लगभग पचास लाख की सम्पत्ति को तोड़ फोड़ कर नष्ट कर दिया। देर रात्रि हुई घटना को अचानक जब भाजपा नेता ने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो वह तुरन्त 112 पर फोन करके खुद गाड़ी से प्लांट पर पहुंच गए। आरोप है कि मौके पर मौजूद एक आरोपी ने उनके ऊपर फायर भी किया लेकिन वह बाल-बाल बचे।इस बाबत भाजपा नेता पंकज मोहन सोनकर ने बताया कि इस घटना से पूरा परिवार भयभीत है। इसके पूर्व भी उनके ऊपर हमला हो चुका है।

बीजेपी नेता पंकज मोहन सोनकर ने लगाया आरोप

रानी की सराय थाना के चकखैरुल्लाह में घटना का मामला

बीजेपी नेता ने अपने आरओ प्लांट पर तोड़फोड़ का लगाया आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *