आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर अहिरीपुर मोड़ पर बाइक से सरायमीर जा रहे अधेड़ की दूसरे बाइक से टक्कर हो गई। इस घटना में वह घायल हो गए। एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
फूलपुर थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव निवासी सुरेश यादव (48 वर्ष) सुबह घर से बाइक लेकर सरायमीर भैंस देखने जा रहे थे। जैसे ही जगदीशपुर अहिरीपुर मोड़ पर पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार बाइक से टक्कर होने से घायल हो गए। आस पास के लोगो ने एंबुलेंस से फूलपुर अस्पताल भिजवाया। जहां हालत गंभीर देखते ही डॉक्टर ने रेफर कर दिया। परिजन सिधारी स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल ले आए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।