आजमगढ़ के थाना तरवां क्षेत्र के महंगूगंज तिराहा से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार किया गया है। वादी मुकदमा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ ने थाना तरवां पर लिखित तहरीर दी थी कि दिनांक 29 जनवरी 2024 को समय रात्रि करीब 11 बजे विपक्षी रामजीत यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी सरायभादी थाना तरवां जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी की लड़की उम्र 15 वर्ष के साथ वादी के मकान में घुसकर दुष्कर्म किया गया। वादी की लड़की को धमकी दी गई कि अगर किसी से बताएगी तो उसके पिता को जान से मारकर खत्म कर दिया जाएगा। दिनांक 03 फरवरी को वादी की पुत्री द्वारा अपने पिता को उक्त घटना उपरोक्त के बारे में बताया गया। इसके आधार पर दिनांक 03 फरवरी को थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 38 बटे 24 धारा 376, 506 आईपीसी व 3 बटे 4 पॉक्सो एक्ट बनाम रामजीत यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी सरायभादी थाना तरवां आजमगढ़ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
रविवार को थानाध्य़क्ष प्रदीप कुमार मय हमराह के द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रामजीत यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी सरायभादी थाना तरवां को महंगूगंज तिराहा से समय दिन में करीब सवा दस बजे नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
तरवां थाना पुलिस ने महंगूगंज तिराहा से की कार्रवाई
घर में घुस कर नाबालिग संग दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने पीड़िता को घर पर बताने को लेकर दी थी धमकी