आजमगढ़ के थाना- बरदह के उदियांवा गांव से धर्मान्तरण कराने का आरोपी मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। 04 फरवरी को वादी मुकदमा SI अमरनाथ पाण्डेय थाना बरदह जनपद आजमगढ़ की तहरीर पर कि जनपद में धारा 144 C.R.P.C. निषेधाज्ञा लागू है, इस बात की जानकारी होते हुए भी उदियांवा गांव में जानबूझ कर निषेधाज्ञा का खुले आम उलंघन किया जा रहा था। उक्त सूचना के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 44 बटे 24 धारा 188, 506 आईपीसी बनाम दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय बिरजू राम निवासी उदियांवा थाना बरदह आजमगढ़ व अन्य के खिलाफ पंजीकृत किया गया । दौरान विवेचना गवाहो के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3 बटे 5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिशेध अधिनियम 2021 की बढोत्तरी की गयी। मंगलवार को उप निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय बिरजू राम निवासी उदियांवा थाना बरदह आजमगढ़ को समय करीब 12 बजे उसके घर से प्रचार प्रसार की सामग्री के गिरफ्तार किया गया।
बरदह थाना के उदियांवा से पुलिस ने की कार्रवाई
धर्मांतरण कराने का आरोपी किया गया गिरफ्तार
घर से प्रचार प्रसार की सामग्री के साथ किया गया गिरफ्तार