आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान डांस के दौरान असलहा का भी प्रदर्शन किया जा रहा है। वही मामले में आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि गोपनीय हेल्पलाइन और सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्रकाश में आया है जिसमें युवक का शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए एक फोटो और एक वीडियो है। मामले में रौनापार थाना के एसओ को मुकदमा दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया गया है। डीसीआरबी से वीडियो में दिखाई दे रहे युवक के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है। डीसीआरबी रिपोर्ट के आधार पर मामले में गुंडा एक्ट गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। यह पता लगाया जा रहा है कि यह वीडियो कब का है और कहां का है। शस्त्र को जब्त कर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
असलहे का प्रदर्शन कर डांस करते विडियो हो रहा वायरल
एसओ रौनापार को तत्काल एफआईआर दर्ज करने का निर्देश
एसपी अनुराग आर्य ने मामले में कार्रवाई को लेकर दी जानकारी