

आजमगढ़: पूर्व में विभिन्न जनपदों—आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, मुज़्फ़्फरनगर व देवरिया—के अपराधियों से जुड़े इस गिरोह से इलेक्ट्रॉनिक आइटम, केबल तथा चोरी की गई 3 कारें सहित अन्य सामान बरामद किया गया था। कुल 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रेषित किया जा चुका है।
अभियोग से संबंधित 17 आरोपियों के विरुद्ध थाना गंभीरपुर पर मु.अ.सं. 346/2025, धारा 2(ख)(1)/3(1) उ.प्र. गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि इन अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद आजमगढ़ में कुल 12 विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त सतीश यादव, निखिल उर्फ कृपाशंकर एवं रणविजय ने संबंधित मुकदमे में अपनी जमानत स्वयं निरस्त कराकर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।
सभी 17 अभियुक्तों की जमानत 1-1 लाख रुपये के मुचलकों पर हुई थी—जमानतदारों का सत्यापन किया जा रहा है; फर्जी पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम सक्रिय रूप से दबिश दे रही है।
