आजमगढ़। जनपद के रौनापार थाने पर तैनात उपनिरीक्षक संतोष कुमार की रविवार की शाम करीब 5 बजे ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ गयी। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जनपद मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वे हृदय रोग से पीड़ित थे उनका काफी दिनों से इलाज चला रहा था। रौनापार पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है।