लघु सिंचाई केन्द्रीय भण्डार आजमगढ़ के प्रांगण में सांसद दिनेश लाल यादव ने 113 किसानों को स्वीकृति पत्र के साथ अनुदानित डीजल पंपसेट का वितरण

Blog
Spread the love

मुख्य अतिथि सांसद आजमगढ़, दिनेश लाल यादव (निरहुआ) द्वारा मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के अन्तर्गत बुधवार को शहर के अराजीबाग स्थित लघु सिंचाई केन्द्रीय भण्डार आजमगढ़ के प्रांगण में द्वितीय छमाही में 113 डीजल पम्पसेट का स्वीकृति पत्र का वितरण करते हुये कृषक समेत लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इसके उपरांत सभी को डीजल पम्पसेट का वितरण किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने देवी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता, अरूण यादव, राजेश कुमार गुप्ता, सहायक अभियन्ता, समस्त विकास खण्ड के अवर अभियन्ता, बोरिंग टेक्नीशियन, सहायक बोरिंग टेक्नीशियन एवं लघु सिंचाई परिवार के समस्त कर्मचारी एवं भारी मात्रा में किसान एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अधिशासी अभियंता अरुण यादव ने बताया कि 113 लाभार्थियों को साढ़े छह हॉर्स पावर का डीजल पम्पसेट का वितरण किया गया है। जो लोग वर्ष 2015-16 के बाद बोरिंग कराए हैं और गत वर्ष तक बोरिंग कराए हैं उनको इस वित्तीय वर्ष में 225 डीजल पम्पसेट का वितरण होना था। पूर्व में 112 लोगों को वितरित किया जा चुका है। शेष लोगों को आज वितरित किया गया है। अब अगले वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार डीजल पम्पसेट का वितरण होगा। उन्होंने बताया कि सरकार अनुदानित कीमत पर डीजल पम्पसेट का वितरण कर रही है। एक डीजल पम्पसेट की कीमत साढ़े बयालीस हजार पड़ती है लेकिन विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के किसानों को 90 परसेंट और सामान्य जाति के किसानों को 70 फ़ीसदी का अनुदान दिया जाता है। इसलिए बहुत ही कम कीमत पर डीजल पंप सेट किसानों को मिलता है।

अराजीबाग स्थित लघु सिंचाई केन्द्रीय भण्डार आजमगढ़ के प्रांगण में कार्यक्रम

सांसद दिनेश लाल यादव ने किसानों को डीजल पंपसेट का दिया स्वीकृति पत्र

113 किसानों को मिला अनुदानित कीमत पर डीजल पंपसेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *