आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के महुला चौकी अंतर्गत ग्राम सभा महुला के बगैचा के पूरवा में आज बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची रौनापार थाना की पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुट गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के बगैचा के पूरवा गांव निवासी लालमति निषाद पत्नी रामकरन निषाद उम्र लगभग 27 वर्ष का शव उसके घर के एक कमरे के छत में लगे चूल्हे से लटका मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई । परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय रौनापार थाने पर दिया सूचना पाकर अपने मय हमराह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे रौनापार थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम हेतु मंडलीय जिला चिकित्सालय भेज दिया वहीं घटना की छानबीन में जुट गए।
फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव
घटना से क्षेत्र में मची सनसनी
पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी