आज़मगढ़ जिले के दीदारगंज थाना के सिंगारपुर रहने वाले विजय मिश्रा पुत्र शिव कुमार मिश्रा ने दीदारगंज थाना में तहरीर दिया था कि वह भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है और सिंगारपुर ग्राम का बूथ अध्यक्ष भी है। पार्टी के दिशा निर्देश पर इस समय गांव चलो अभियान के अन्तर्गत हमें जन सम्पर्क करने व वोटर लिस्ट में नाम चढ़वाने के लिए लोगों को जागरुक व प्रेरित करने के लिए घर घर जाना पड़ता है। इसी कार्यक्रम के सिलसिले में मैं अपने गांव में ही 13 फरवरी को सुबह लालचन्द गौड के घर पर बैठकर पार्टी का कार्य सम्पन्न कर रहा था। तभी अचानक गांव के ही आशीष गौड व दीपक गौड वहां आकर हमें गाली गलौज देने लगे व खुद को सपा का कार्यकर्ता बताकर हमें सामाजिक कार्य करने से मना करने लगे। आपसी वाद विवाद करते हुए लात घूंसे से मारना शुरु कर दिये। गांव के लोगो ने बीच बचाव किया और मामला वहीं समाप्त हो गया। किन्तु थोड़ी ही देर बाद उपरोक्त लोग व राजेश गौड व उसके परिवार के सारे लोग इकठ्ठा होकर मेरे घर पर चढ़कर धावा बोल दिये। मेरे भाई शिवम मिश्रा व पिताजी को गाली गलौज दिये व लात घूसो से मारकर घायल कर दिये। जिससे हमे गम्भीर अन्दरुनी चोटे आयी है। मेरा भाई शिवम मिश्रा कमर की बिमारी से पीड़ित है, उन्हें चलने में दिक्कत होती है, उनका इलाज चल रहा है। उन्हें भी मारे पीटे। उपरोक्त लोग काफी मनबढ व दबंग किस्म के हैं। तथा हमारे साथ दुबारा फिर राजनैतिक विद्वेषवश कोई भी घटना कर सकते है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आशीष, दीपक और राजेश के खिलाफ बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया और गुरुवार को मामले की जांच में जुट गई है।
दीदारगंज थाना के सिंगारपुर में बीजेपी बूथ अध्यक्ष समेत तीन से मारपीट
कथित सपा कार्यकर्ताओं ने मारपीट कर किया घायल
पुलिस तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी