आजमगढ़ के डीएम कार्यालय पर गुरुवार को दिन में पहुंचे पीआरडी जवानों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर अपनी ड्यूटी संबंधित समस्याओं का समाधान करने की गुहार लगाई है।
पीआरडी जवानों के संगठन के जिलाध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि लखनऊ महनिदेशालाय से ड्यूटी की मांग किए जाने का आदेश आया है। लेकिन इसके बाद भी दो सौ से ज़्यादा जवानों की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है। इसके अलावा लखनऊ से भौगोलिक क्षेत्र मांगा गया है। यहां पर जिले को नौ भौगोलिक क्षेत्र में बांटा गया है। लेकिन दूरी नहीं दर्शाई गई है। जिसके चलते जवानों की ड्यूटी घर से दो सौ किलोमीटर दूर तक लगाई जा रही है। दिहाड़ी के हिसाब से प्रति जवान 395 रुपए का भुगतान होता है। ऐसे में दूर ड्यूटी करने वालों का पेट्रोल में ही काफी रुपए खर्च हो जाता है और बचता नाम मात्र है। जनपद में आठ सौ से ज्यादा पीआरडी जवान हैं लेकिन जिला युवा कल्याण अधिकारी की तरफ से ड्यूटी केवल करीब छह सौ जवानों की ही लगाई जा रही है।
ड्यूटी संबंधित समस्या को लेकर लगाई गुहार
डीएम कार्यालय पहुंचे पीआरडी जवान
डीएम को ज्ञापन सौंप कर लगाई गुहार