आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के पुरवा शेरवा गांव निवासिनी सानिया बानो पत्नी मोहम्मद आसिफ ने सरायमीर थाना पर प्रार्थना पत्र दिया। पीड़िता के अनुसार उसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद शोएब के साथ हुई थी। दहेज में सब कुछ देने के बाद भी बुलेट बाइक न देने पर पीड़िता को आए दिन प्रताड़ित किया जाता था। कई बार इस मसले पर पंचायत भी हुई लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। उसके पति, ससुर, ननद समेत अन्य ने मिल कर पिछले साल 10 जून को मारपीट कर पीड़िता को घर से भगा दिया। इसके कुछ ही दिनों बाद उसके पति विदेश चले गए। 29 जनवरी 2024 को पति ने विदेश से मोबाईल के व्हाट्सएप पर तीन तलाक बोल व लिख कर भेज दिया। इस संबंध में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति मोहम्मद आसिफ, ससुर मोहम्मद शोएब, देवर साजिद सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पति ने मोबाइल पर दिया तीन तलाक, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा
पुलिस ने पति सहित 7 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
मुकदमा दर्ज कर निजामाबाद थाना पुलिस जांच में जुटी
एक बी डी ओ थाना