दो मुन्नाभाई चढ़े हत्थे, आजमगढ़ में मुबारकपुर व रानी की सराय में परीक्षा केंद्रों पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे बिहार निवासी

Blog
Spread the love

उ0प्र0 पुलिस (आरक्षी) भर्ती परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। थाना रानी की सराय क्षेत्र में आवेदक डा0 अनूप कुमार सिंह पुत्र स्व शिवमूर्ति सिंह ग्राम शम्भूपुर (पुरा) पोस्ट गहजी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ ,वर्तमान पता राजेन्द्र स्मारक इण्टर कालेज सेठवल थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ में बतौर प्राधानाचार्य़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 17.02.2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में द्वितीय पाली की परीक्षा चल रही थी कि बायोमैट्रिक मिलान एवं आधार पर लगे फोटो का प्रवेश पत्र एवं उपस्थित पत्रक से मिलान किया गया तो फोटो सही नही मिला एवं बायोमैट्रिक मिलान से पता चला की अनुक्रमांक 3135984 अभ्यर्थी प्रशान्त कुमार पुत्र शिवपूजन ग्राम ढोलीपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के स्थान पर राजेश कुमार यादव पुत्र सूर्य नरायन यादव पता रौआही थाना अन्ध्रामठ जिला मधुबनी बिहार परीक्षा दे रहा है जिसे पकड़ा गया। जिसके पास से एडमिट कार्ड संख्या-3135984 आधार कार्ड सख्या- 940174525538, प्रश्न पुस्तिका संख्या 86082234, ओ.एम.आर. शीट संख्या-12079359 बरामद होने सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर  *मु0अ0स0 50/2024 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 3/6/9/10 उ0 प्र0 सार्व0 परीक्षा अधि0* पंजीकृत किया गया है। पुलिस परीक्षा 2024 के दौरान पकडे गये राजेश कुमार यादव पुत्र सूर्य नरायन यादव पता रौआही थाना अन्ध्रामठ जिला मधुबनी बिहार को थाना स्थानीय पर समय करीब 20.20 बजे सुपुर्द किया गया। थाना मुबारकपुर में साकेत पब्लिक स्कूल गढ़वल थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के प्रधानाचार्य श्री संत कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्व प्रेमनारायण श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला सदावर्ती अठवरिया मैदान कोतवाली आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि साकेत पब्लिक स्कूल गढवल थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी प्रिन्स कुमार पुत्र अशोक कुमार ग्राम मसूदपुर बड़हलगंज थाना जहानागंज जनपद आजमगढ के स्थान पर रत्नेश कुमार पुत्र दिलीप कुमार यादव निवासी ग्राम भवारा थाना मधुबनी कोतवाली जनपद मधुबनी बिहार परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। जिसके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ। प्रधानाचार्य संतकुमार द्वारा अभियुक्त रत्नेश कुमार पुत्र दिलीप कुमार यादव निवासी ग्राम भवारा थाना मधुबनी कोतवाली जनपद मधुबनी को मौके पर ही मौजूद प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ को सुपुर्द किया गया। प्रधानाचार्य के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 71/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि 6/10 उ0 प्र0 सार्व0 परीक्षा अधि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *