


आजमगढ़ जिले के पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के आस-पास क्षेत्रों में पिछले दस दिनों से तेंदुआ के डर से लोग भयभीत है। ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। रविवार को एक बार फिर शहर के समीप कंधरापुर और तहबरपुर क्षेत्र की सीमा के पास नैपुरा में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास तेंदुआ की विडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस और वन विभाग की टीम घंटों घेराबंदी के बाद भी उसे पकड़ नहीं पाई है। हालांकि टीम उसे सुरक्षित पकड़ने और किसी को भी कोई नुकसान न पहुंचा सके इसके लिए नजर बनाए हुए है। वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र चौधरी ने बताया कि सुबह यहां पर तेंदुए की होने की सूचना मिली थी। वन विभाग की टीम के साथ अन्य टीम यहां सुबह से ही मौजूद है और किसी कोई हानि न पहुंचा पाए इसके लिए एक्सप्रेसवे के नीचे जो पाइप है उसको एक तरफ से बंद कर दिया गया है। ताकि किसी को भी तेंदुआ नुकसान न पहुंचा सके। उन्होंने बताया कि पिछले 10 से 12 दिनों से वन विभाग को किसी जानवर के घूमने की सूचना मिल रही थी लेकिन कंफर्म नहीं था कि वह तेंदुआ ही है। धीरे- धीरे कई थाना क्षेत्र से कुछ वीडियो और फोटो हमारे पास आए तब जाकर कन्फर्म हुआ कि यह तेंदुआ ही है लेकिन सबसे अच्छी बात यह रही कि कहीं पर भी इसके द्वारा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।
शहर के समीप कंधरापुर व तहबरपुर क्षेत्र की सीमा पर दिखा तेंदुआ
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पाइप में एक तरफ से पकड़ने का प्रयास जारी
नैपुरा में मचा रहा हड़कंप, पिछले कई दिनों तेंदुआ को देखे जाने से दहशत