आजमगढ़ के मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के मऊ परासीन गांव के पास सोमवार की शाम को करीब 7:00 बजे बाइक से जा रहे दो लोगों को डंपर गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया। घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डंपर गाड़ी ने पास में पैदल जा रहे एक स्थानीय बुजुर्ग को भी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय बुजुर्ग को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय जितेंद्र पुत्र रंगीराम एवं 21 वर्षीय भोले पुत्र फूलचंद राम निवासी तिलवनिया थाना सैदपुर जिला गाजीपुर बाइक से तरवां की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे डंपर वाहन ने उनको चपेट में ले लिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना के दौरान समीप ही पैदल जा रहे मऊ परासिन थाना मेहनाजपुर निवासी मिठाई राजभर पुत्र विष्णु राजभर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस दोनों युवकों के शव को कब्जे में ले ली और परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस के अनुसार परिजनों से ही जानकारी मिल पाएगी कि दोनों युवक तरवां में कहा जा रहे थे और क्या काम करते थे। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश भी था। वहीं मौके से आरोपी चालक वाहन समेत फरार होने में कामयाब रहा।
मेंहनाजपुर थाना के मऊ परासिन गांव के पास सड़क हादसा
डंपर वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत
एक बुजुर्ग की हालत गंभीर, रेफर, दोनों मृतक गाजीपुर जिला के थे निवासी