पटवध से बबलू राय। आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद विधानसभा अंतर्गत एक ऐतिहासिक गांव बीबीपुर है। जहां तीन-तीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू विश्राम राय, बाबू शिवराम राय व बाबू रघुनाथ प्रसाद राय का जन्म हुआ था ।इस महान विभूतियों को समाज आज भी अपना आदर्श मानता है। ऐसे बीबीपुर की उर्वरा भूमि पर आज भी अनेकों प्रशासनिक अधिकारी और जुडिशरी अधिकारी में रहकर प्रदेश और देश की सेवा कर रहे हैं।वही राजनीति में भी अपना स्थान बनाकर जिले और प्रदेश का मान सम्मान बनाए हुए हैं। इस भूमि पर शैक्षणिक जगत में भी कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का संचार किया जा रहा हैं। इसी गांव की मिट्टी में जन्मे श्री पंकज राय जी एक विराटतम व्यक्तित्व के धनी जिनके कृत्य पर यदि प्रकाश डाला जाए तो जहां हजारों इंजीनियर क्वालिटी प्रूफ करने वाली कंपनी क्वालिटी ऑस्ट्रिया सेंट्रल एशिया जो सात देशों में चल रही कंपनी में भारत की मुख्य भूमिका निभा रहे पंकज राय जी ऐसे पद पर रहते हुए भी इनका अपनी जन्मभूमि से बहुत गहरा लगाव है,आज भी अपनी जन्मभूमि और मिट्टी से जुड़े हुए हैं। ऐसे महान विभूति आज अपने पैत्रिक गांव चलकर आए हुए हैं पूरे गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है।पूरे गांव के लोगों ने बड़े ही उत्सुकता के साथ इनका स्वागत अभिनंदन किया। पिछले वर्षों आपके द्वारा बीबीपुर में स्थित 500 वर्ष पुराने ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर एक वृहद भंडारे का आयोजन किया गया था। जिस भंडारे में लगभग 12 से 15000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया था आज अपने अभिवादन कार्यक्रम के दौरान इन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि अपने गांव ,क्षेत्र और जनपद को आगे बढ़ाने के लिए सारे लोगों को अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए सभी गरीब दुखियो की मदद होनी चाहिए। पंकज राय जी ने कहा कि समाज के जो लोग अपनी मातृभूमि से दूर जाकर कुछ सार्थक कार्य कर रहे हैं उनका यह दायित्व है कि अपने जन्मभूमि के लिए भी कुछ करें। इसी को ध्यान में रखते हुए इस भंडारे का आयोजन अब हर साल हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर 23 अप्रैल के दिन आयोजित किया जाएगा। इस स्वागत समारोह में पंकज राय जी का सम्मान आदरणीय सुरेश चंद्र राय जी ,मनोज राय अध्यक्ष बार काउंसिल निजामाबाद एवं डॉ अंजनी नंदन राय, सुभाष राय ,विवेक राय प्रधान प्रतिनिधि बीबीपुर तथा बृजेश कुमार राय( प्रबंधक) तथा प्रदीप कुमार राय प्रबंध निदेशक- बाबू विश्राम राय पब्लिक स्कूल की तरफ से बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्गा शंकर राय( शासकीय अधिवक्ता), दयानंद राय, संदीप राय,सदानंद राय, राजीव रंजन राय ,राम प्रकाश गौड़ ,अजय रावत ,अनिल राय (लेखाकार) सुधीर राय ,रत्नेश राय ,श्रीकांत राय , सनी राय( प्रधान), पंकज राय( मंडल -अध्यक्ष) भारतीय जनता पार्टी ,संजय राय (कोटेदार) अमित राय, मयंक राय ,सौरभ राय, बटोही राय ,इंद्रमणि शर्मा ,भोले राय (एडवोकेट) सहित क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित लोग उपस्थित रहे।