




आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना के भगतपुर गांव में सैयद बाबा के स्थान पर एक दिन पूर्व मेला में गई मासूम बालिका सड़क हादसे का शिकार हो गई। बालिका की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने पर पुलिस को सूचना दी गई। गुरुवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। बता दें कि साम्या 6 वर्ष पुत्री संजय राम निवासी गांव गद्दोपुर थाना बिलरियागंज बुधवार की शाम को करीब 7:00 बजे साइकिल से अपने पिता के साथ भगतपुर सैयद बाबा स्थान पर मेला में गई थी। तभी कार की टक्कर से घायल होने पर साम्या को बिलरियागंज स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां से रेफर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान कल रात लगभग 8.30 बजे मौत हो गई। साम्या एक भाई दो बहन में दुसरे नंबर पर थी।