आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर चौराहा के आगे मंगलवार की शाम को ई रिक्शा लेकर जा रहे 28 वर्षीय युवक की ई रिक्शा के छुट्टा पशु से टकराने के चलते मौत हो गई। बुधवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। कंधरापुर थाना के कपसा गांव निवासी सुनील ने बताया कि उमेश पासवान ई रिक्शा चलाने का काम करता था। ई रिक्शा लेकर कहीं से हाफिजपुर चौराहा की तरफ से जा रहा था तभी हादसा हुआ। मौके पर गंभीर रूप से घायल उमेश को जिला अस्पताल ले आया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर चौराहा के आगे हादसा
छुट्टा पशु से टकराने से ई रिक्शा चालक की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का कराया पोस्टमार्टम