आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कोयलसा धर्मशाला के पास शुक्रवार को दिन में एक बाइक से जा रहे महिला और उसके पड़ोसी युवक की बाइक की सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायल महिला और उसके साथ बाइक पर सवार युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि एक बाइक पर सवार अहिरौला थाना क्षेत्र के बरईपुर गांव निवासी 35 वर्षीया रिंकू देवी पत्नी अमित बाइक से 25 वर्षीय पिंटू पुत्र बंश बहादुर के साथ कोयलसा स्थित बैंक से घर जा रही थी। जैसे ही कोयलसा धर्मशाला के पास उनकी बाइक पहुंची थी तभी तेज रफ्तार से आती बाइक की टक्कर से घायल हो गईं।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के कोयलसा धर्मशाला के पास हादसा
दो बाइक की टक्कर में महिला समेत चार लोग घायल
महिला समेत दो लोगों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती