आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट के सामने शुक्रवार को उप्र मिलेट्स पुनरोद्धार योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रदर्शन रोड शो को डीएम विशाल भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ ही शिक्षक, कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी समेत किसान भी शामिल रहे। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों में मिलेट्स खाद्य पदार्थ से होने वाले फायदे से संबंधित तमाम संदेशों के लिखे हुए होर्डिंग्स को लिया हुआ था। उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि मिलेट्स खाद्य पदार्थों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने को लेकर कृषि विभाग की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रोड शो का आजमगढ़ शहर के विभिन्न क्षेत्रों से घूमते हुए हरिऔध कला केंद्र में समापन होगा।
मिलेट्स जागरूकता को लेकर बच्चों समेत अन्य का रोड शो
कलेक्ट्रेट पर जनपद स्तरीय रोड शो को डीएम ने दिखाई हरी झंडी
उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने रोड शो के उद्देश्यों को लेकर दी जानकारी