


आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इब्राहिमपुर बाजार के अंसार मुहल्ला में शनिवार को अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे बाइक की चपेट में आने से टेण्ट हाउस संचालक की मौत हो गयी। मृतक के पुत्र सादिक अमीन ने थाना मुबारकपुर पर तहरीर दी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में लगी हुई थी।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़िया निवासी 70 वर्षीय महताब आलम पुत्र स्वर्गीय हाजी अब्दुल गफ्फार ने इब्राहिमपुर बाजार में किराये की दुकान में टेण्ट हाउस का व्यापार पिछले कई वर्षो से कर रखा था। वह अपनी दुकान के सामने सड़क पर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से बाइक चला रहे चालक ने धक्का मार दिया। जिससे बुजुर्ग सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर पर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बाबत मृतक के पुत्र सादिक अमीन ने थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार को तहरीर दी है। बाइक चालक महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार निवासी अमन पुत्र अनिल बताया जाता है। पुलिस ने बाइक चालक सहित बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दी।