आजमगढ़ के मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत फुलेश में दिन के दो बजे के बाद बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर समाज सुधार समिति फुलेश के पदाधिकारियों कार्य कर्ताओं, श्रद्धालुओ व ग्रामीणों ने गांव स्थित बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा के पास से गाजे बाजे झंडा पताका के साथ संत शिरोमणि संत रविदास जी की शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा गांव से होते हुए फुलेश बाजार तक पहुंची। वहां पर चक्रमण कर पुनः वहां से वापस अम्बेडकर प्रतिमा के पास पहुंची। जहां पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। सभी ने बारी बारी से संत रविदास जी व बाबा साहेब और भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किया। इसके बाद संत शिरोमणि संत रविदास जी के जीवन, व्यक्तित्व कृतित्व पर उपस्थित लोगों ने प्रकाश डालते हुए कहा कि संत रविदास जी का जन्म 15वीं शताब्दी में एक मोची परिवार में वाराणसी में हुआ था। इनके पिता जी जाति के अनुसार जूता बनाने का कार्य करते थे। संत रविदास जी संत परम्परा के एक चमकते नेतृत्व कर्ता थे। उनकी ईश्वर में असीम आस्था थी। उन्होंने समाज कल्याण के लिए क़ई आध्यात्मिक और सामाजिक संदेश दिए। इस अवसर पर बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर समाज सुधार समिति फुलेश के अध्यक्ष नंदलाल, अभिषेक कुमार, उपाध्यक्ष कुंदन लाल गौतम, अजीत राव, सुजीत गौतम, शशि गौतम, सतवंत, सुरेश गौतम, विशाल राजभर, विजेंद्र गौतम, लालमन गौतम, सिकंदर गौतम सहित सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित थे।शांतिपूर्ण ढंग से शोभा यात्रा निकालने के लिए दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार दलबल के साथ मौके पर मौजूद थे।
सतिराम ABC NEW
महराजगंज आजमगढ
माघी पुर्णिमा पर मनाई गई
गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई
जिसमे आचार्य चंद्रजीत ने रविदास जी के जीवन पर बिस्तृत रुप से लोगो को जानकरी दी
भन्ते शरणांकर भन्ते वोधिधर्मा भन्ते राहुल ने भी
रविदास के बारे प्रकाश डाला संचालक लौटू राम
ने किया
इन्द्रजीत,लालमन,धर्मेंद्र, मुन्नीलाल, सतिराम, रमेश, सुरेश, मुलचन्द हरिकेश प्रवीण
आदि सैकडो लोग व महिलाए उपस्थित रहे
फुलेश में संत शिरोमणि रविदास जी की निकाली गई शोभा यात्रा
दीदारगंज एसओ समेत पुलिस फोर्स भी रही मौजूद
धूमधाम से मनाई गई जयंती, यात्रा के समापन के बाद हुई गोष्ठी