


सतिराम महराजगंज : आजमगढ़ में शनिवार को स्थानीय कोतवाली महराजगंज परिसर में समाधान दिवस के दिन कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार मिश्र ने राजस्व कर्मचारिओं की उपस्थिति में जनसुनवाई की | जनसुनवाई में राजस्व से संबंधित मामलों के फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं |समाधान दिवस के अवसर पर कुल 8प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई की गयी |जिसमे से आठो मामले राजस्व से सम्बंधित रहे | एक भी मामला पुलिस से सम्बंधित नहीं रहा | राजस्व से जुड़े आठो मामले जमीन की सीमांकन,कब्जे व स्वामित्व से सम्बंधित रहा | उपस्थित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल द्वारा जनसुनवाई के लिए आये प्रार्थना पत्रों पर मौके की निरिक्षण व अभिलेखींय जाँच करने की बात कही गयी |थाना प्रभारी ने फरियादिओं से शांति बनाये रखने की अपील की तथा राजस्व से जुड़े मामले पर उपस्थित कानूनगो व लेखपाल से जल्द से जल्द मौका व दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर मामलों के निस्तारण पर जोर दिया गया |