आजमगढ़ के सदर तहसील अंतर्गत जहानागंज क्षेत्र में आजम बांध स्थित निर्माणाधीन महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय को मख्य मार्ग से जोड़ने के लिए फोर लेन का निर्माण पीडब्ल्यूडी के द्वारा कराया जा रहा है। आगामी 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम से पूर्व इस रोड निर्माण कार्य को सम्पन्न कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आजमगढ़ आगमन के दौरान राज्य विश्वविद्यालय का शुभारंभ यहां आकर या जनपद में कहीं से भी आकर कर सकते हैं। मामले में पीडब्ल्यूडी के चीफ़ इंजिनियर इंजीनियर योगेंद्र सिंह ने बताया कि यहां पर लगातार रोड का निर्माण जारी है और वह खुद सुबह शाम जाकर निरीक्षण करेंगे। आज से यहां पर रात दिन कार्य कराकर 28 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सोमवार को अपने कार्यालय में उन्होंने कहा कि रोड की गुणवत्ता अच्छी है और आशा है कि अच्छी ही रहेगी।
पीएम के 2 मार्च को जनपद आगमन की संभावना को लेकर तैयारी
आजम बांध में विश्वविद्यालय मार्ग को फोर लेन बनाने को लेकर हो रहा रात दिन काम
पीएम महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का कर सकते हैं शुभारंभ