खोरासन रोड रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार के लिए पीएम ने वीसी से किया शिलान्यास, कार्यक्रम में स्टेशन का नाम ऋषि दुर्वाषा धाम करने की उठी मांग

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिला के फूलपुर स्थित खोरासन रोड रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जीर्णोद्धार का शिलान्यास सोमवार को लालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया । इस दौरान फूलपुर के चार स्कूलों के 36 प्रतिभावान छात्रों को रेलवे द्वारा प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। खोरासन रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ऋषि दुर्वाषा धाम रेलवे स्टेशन करने का मांग बीजेपी फूलपुर मण्डल अध्यक्ष ने उठाया। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश में 554 रेलवे स्टेशनों का जीणोद्धार किया गया है । पीएम के वर्चुअल शिलान्यास के बाद फूलपुर स्थित खोरासन रोड रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का शिलान्यास जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि खोरासन रोड रेलवे स्टेशन अब नए कलेवर में दिखेगा। मोदी की गारंटी आप लोग देख रहे है। फूलपुर का लाल मिर्चा जो लाल सोना के नाम से जाना जाता है। रेलवे का कायाकल्प हो जाने से यहाँ का लाल मिर्चा का व्यवसाय बढेगा और किसानों एवं व्यापारियों को सुविधा मिलेगी। खोरासन रोड रेलवे स्टेशन का नाम महर्षि दुर्वाषा धाम रेलवे स्टेशन किये जाने की मांग मण्डल अध्यक्ष भानू प्रताप चौहान ने जिलाध्यक्ष से किया। जिस पर जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने मण्डल अध्यक्ष की मांग का समर्थन करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *