आजमगढ में दस मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ श्रीकृष्ण पाल की अध्यक्षता में तैयारी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री व गोरखपुर क्षेत्रिय प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला व विशिष्ट अतिथि के रूप में आजमगढ प्रभारी अशोक सिंह मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 मार्च रविवार को आजमगढ़ आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदुरी में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। हम सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को बड़ी भूमिका का निर्वहन करना है। सभी की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है और हम सभी की जवाबदेही भी है। जिसको जो जिम्मेदारी सौंपी जाए वह दस मार्च तक सिर्फ उसी काम को करे। अपनी पूरी क्षमता और प्रयास का उपयोग करना है। सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में आने का निमंत्रण आज से ही देना शुरू करें। रैली से एक दिन पूर्व सभी महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई और माल्यार्पण का काम भी सभी को करना है।
इस अवसर पर आजमगढ़ के सांसद व लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में दुनिया के सबसे बड़े हीरो हम सभी के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं वह आजमगढ़ को बड़ी सौगात देने के लिए 10 मार्च को आजमगढ़ आ रहे है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, लोकसभा संयोजक माहेश्वरी कांत पाण्डेय, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, अरविन्द जायसवाल, मंजू सरोज, जयनाथ सिंह समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पीएम की रैली को लेकर बीजेपी जिला कार्यालय पर हुई तैयारी बैठक
मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री व गोरखपुर क्षेत्रिय प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला रहे
मुख्य अतिथि ने सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी से काम करने को कहा