बता दें कि मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के भटौली गांव की निवासी 65 वर्षीया गुलिया देवी सोमवार को दोपहर में किसी काम से भटौली में अपना खेत देखकर वापस घर पैदल जा रही थी। जैसे ही भटौली मोड़ के आगे लोदीदास स्कूल के पास पहुंची तभी बाइक ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। जिसमें गुलिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में परिजनों ने उन्हें आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान कुछ घंटे बाद ही मौत हो गई। परिजनों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को आजमगढ़ जिला अस्पताल में भेज दी।
भटौली मोड़ के आगे बाइक की टक्कर से घायल महिला की मौत
आजमगढ़ में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम