बुजुर्ग महिला की हत्या व लूट के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार, मृतका के जेवर व रुपये बरामद

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के थाना मुबारकपुर क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए रविवार को पुलिस ने हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से मृतका के जेवर व 300/- रुपये बरामद किया गया। बता दें कि 14 मार्च 2024 को वादी मुकदमा रामअवध यादव पुत्र स्व0 बल्ली यादव निवासी ग्राम बसौधा (सराय फिरोजपुर) थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गयी कि वादी की पत्नी इन्द्रमती उम्र करीब 64 वर्ष दिन मे दही बेचने इस्लामपुरा गयी थी। देर रात्रि तक घर वापस नही आने पर परिवार के लोग खोजने लगे तो वादी की पत्नी की लाश गेहूं के खेत मे मेड़ के किनारे पड़ी मिली। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना में मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त फैजान हैदर पुत्र सगीर हसन निवासी ग्राम पुराखिजीर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ उम्र 38 वर्ष का नाम प्रकाश मे आया। प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर निहार नन्दन कुमार मय हमराह रोडवेज मुबारकपुर पर मौजूद थे, कि मुखबिर ने सूचना दिया कि ग्राम बसौधा गाँव की बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाला अभियुक्त इस्लामपुरा नगर पालिका बोर्ड के पास खड़ा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर मय हमराह द्वारा इस्लामपुरा से अभियुक्त फैजान हैदर पुत्र सगीर हसन निवासी ग्राम पुराखिजीर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ उम्र 38 वर्ष को समय करीब 11.15 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसकी जामा तलाशी से मृतका का 01 पीली धातु का लाकेट, नाक की किल, 01 जोड़ा कान का टप्स व 300 रूपये बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *