आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के लहुराबन बनाखुर्द गांव निवासी राधा देवी रोज की तरह दोपहर में खाना खाकर घर के पास नहर किनारे पैदल ही टहल रही थी कि बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह सिर के बल गिरकर घायल हो गई। आनन फानन में परिजनों द्वारा गांव के समीप एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां डॉक्टर ने राधा देवी को मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा तुरंत पुलिस को फ़ोन पर जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे राधा देवी के लड़के सोनू कुमार ने बताया कि नहर पर साइड से पैदल जा रही थी कि बाइक वाले ने पांव में आकर मार दिया। सीधे सर के बल गिर गई।
अहरौला थाना के लहुराबन बनाखुर्द गांव में हादसा
नहर किनारे टहलने निकली महिला को बाइक ने मारी टक्कर
महिला की हुई मौत, परिजनों ने शव का कराया पोस्टमॉर्टम