
आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के पास एक ही बाइक से दवा लेने जिला मुख्यालय जाते समय मां, पुत्र एवं पुत्री गुरुवार को दिन में डंपर की चपेट में आए थे। टक्कर से पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई थी वही मां को जिला अस्पताल से रेफर होने पर वाराणसी जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं पुत्र घायल है। मान और बेटी के शव का शुक्रवार को दिन में पोस्टमार्टम कराया गया। बरदह थाना क्षेत्र के बउआ पार गांव निवासी अनिता देवी 50 वर्ष पत्नी रणजीत गोंड गुरुवार की सुबह 10:00 बजे अपने पुत्र शुभम (20 वर्ष) और पुत्री रीना 24 वर्ष के साथ आजमगढ़ दवा लेने जा रही थी। बाइक शुभम चला रहा था। जैसे ही फरिहा टेलीफोन एक्सचेंज के पास बाइक पहुंची थी तभी डंपर की टक्कर से पुत्री रीना की मौके पर मौत हो गई थी। वही अनिता देवी और उसका पुत्र शुभम घायल हो गए थे। आस पास के लोगो ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहा डॉक्टर ने अनिता देवी की हालत गंभीर देखते ही रेफर कर दिया। परिजन अनिता देवी को बीएचयू ले जा रहे थे जैसे ही बीएचयू गेट पर पहुंचे ही थे तभी मृत्यु हो गई। मृतक को दो पुत्र हैं। वही इकलौती पुत्री की मौके पर मौत हो चुकी है।