







अहरौला थाना के लल्लूगंज बाजार में 18 फरवरी को सुबह दवा लेने गए बाइक सवार निरखू को दूसरी बाइक ने धक्का मार दिया था। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटना के बाद से युवक का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज हुआ। सोमवार को सुबह आजमगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दिन में पोस्टमार्टम कराया। लल्लूगंज बाजार निवासी रामलाल के अनुसार उनके दामाद निरखू जो कि राजापुर माफी गांव, थाना अहरौला के निवासी थे। 18 फरवरी को निरखू सुबह दवा लेने आए थे। लल्लूगंज बाजार में बाइक मोड़ रहे थे तभी दूसरी बाइक ने टक्कर मार दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद निरखू को जौनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से रेफर होने पर आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 3 दिन इलाज चला। आज मौत हो गई। सुनते हैं रामलाल ने क्या जानकारी दी। बाइट रामलाल Ticker अहरौला थाना के लल्लूगंज बाजार में सड़क हादसा बाइक के धक्के से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का कराया पोस्टमार्टम