108 व 102 एंबुलेंस सेवा के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के मंडलीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ, सीएमओ ने शासन के निर्देशों को लेकर दी जानकारी

Blog
Spread the love

आजमगढ़ मंडल में संचालित 108 और 102 एंबुलेंस सेवा के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन का प्रशिक्षण शेखपुरा स्थित पंचायत घर में सोमवार से शुरू हुआ। जिसमे आजमगढ़, बलिया और मऊ के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण में सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान आजमगढ़ सीएमओ डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी उपस्थिति रहे। उन्होंने कहा कि सभी जरूरत मंद को समय से एंबुलेंस मिले यही शासन की मंशा हैं। उन्होंने इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन को सभी जरूरतमंद को समय से प्री हॉस्पिटल केयर करते हुए सकुशल अस्पताल पहुंचाने की जानकारी दी। लखनऊ से आए ट्रेनर धर्मेंद्र व आयुष तिवारी ने समय से एंबुलेंस के पहुंचने और सुरक्षित मरीज को अस्पताल पहुंचाने व अन्य चीजों के बारे में जानकारी दी। 30 दिनों तक आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में मंडल के सभी एंबुलेंस मेडिकल टेक्नीशियन का प्रशिक्षण होना है। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक एंबुलेंस सेवा सुमित प्रताप सिंह, जिला प्रोग्राम मैनेजर शुभम शुक्ला, जिला प्रभारी अजय राय, वरुण यादव, वीरेंद्र यादव और गुलशन कुमार व ट्रेनर धर्मेंद्र, आयुष तिवारी और अशोक उपस्थित रहे।

शेखपुरा पंचायत घर में 108 व 102 एंबुलेंस सेवा को लेकर प्रशिक्षण

इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के मंडलीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

मुख्य अतिथि सीएमओ ने शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने के लिए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *