नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जनपद की नदियों में अविरल प्रवाह बनाए रखने को लेकर हो रहा कार्य, प्रभागीय निदेशक वन विभाग ने दी जानकारी

Blog
Spread the love

प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी नमामि गंगे योजना के अंतर्गत जनपद से होकर गुजरने वाली सभी नदियों के अविरल प्रवाह को सुनिश्चित किया जा रहा है। मामले में प्रभागीय निदेशक वन विभाग जीडी मिश्र ने बताया कि जिला गंगा समिति के माध्यम से गंगा नदी की सहायक घाघरा या सरयू नदी जो कि आजमगढ़ जनपद के उत्तरी छोर से होकर गुजरती है। इसके अविरल प्रवाह को सुनिश्चित करने को लेकर सिंचाई विभाग की तरफ से लगातार कार्य किया जा रहा है। तटबंधों को ठीक किया जा रहा है। इसके अलावा आजमगढ़ शहर के मध्य से होकर गुजरने वाली तमसा नदी की स्वच्छता को लेकर लगातार प्रयास हो रहा है। तमसा नदी के प्रवाह को भी अविरल बनाने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अधिकारी के द्वारा कार्य किया जा रहा है। पानी की गुणवत्ता की बराबर प्रयोगशालाओं से टेस्टिंग हो रही है। नगर में नदी में गिरने से पहले नालों के पानी का बायो रेमेडिएशन कराया जा रहा। नाले के पानी के परिशोधन के बाद ही नदी में जा रहा है। इसकी व्यवस्था की गई है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है और लोग इसके लिए जागरूक भी हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है नमामि गंगे योजना

जिला गंगा समिति के माध्यम से नदियों के अविरल प्रवाह को किया जा रहा है सुनिश्चित

जनपद के वन विभाग के प्रभागीय निदेशक जीडी मिश्र ने दी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *