






भारतीय जनता पार्टी चुनाव घोषणा पत्र तैयार करने के लिए जनता से सुझाव ले रही है। लोग सुझाव ऑनलाइन तथा ऑफलाइन भी दे रहे हैं। गुरुवार को मसीरपुर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता घोषणा पत्र के बीजेपी लालगंज जिले के संयोजक ओम प्रकाश सिंह, जिले के सह संयोजक योगेंद्र राय तथा सुनील सिंह डब्बू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र को तैयार करने के लिए जनता से सुझाव ले रही है। सुझावों के आधार पर ही पार्टी अपना संकल्प पत्र तैयार करेगी। पार्टी संकल्प पत्र में जो भी वादे करेगी उसे शत-शत पूरा करेगी। मसीरपुर में लोग अपने सुझाव ऑनलाइन और ऑफलाइन भी दिए। लोग 90 90 90 20 24 पर मिस कॉल करके तथा नमो ऐप पर अपना सुझाव दे रहे थे। ऑफलाइन में विधानसभा स्तर पर एल ई डी वैन के साथ पेटिका रखी गई। जिसमें लोग सुझाव दे रहे थे। यह सारे सुझाव जिले से संकलित करके गोरखपुर क्षेत्र को भेजे जाएंगे और गोरखपुर क्षेत्र से लखनऊ जाएंगे। वहां जनता के सुझावों के आधार पर संकल्प पत्र तैयार करेगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के पूर्व क्षेत्रीय संयोजक ओम प्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राय,जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू , फूलपुर मंडल के महामंत्री रत्नेश बिन्द, मंडल उपाध्यक्ष विवेक विश्वकर्मा , शंभू चौहान,मोनू मौर्य समेत अन्य लोग विशेष रुप उपस्थित थे।
मसीरपुर में बीजेपी के नेताओं के नेतृत्व में लिए गए लोगों से सुझाव
पार्टी के घोषणा पत्र के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन सुझाव की दी गई जानकारी
फार्म भरवा कर एलईडी वैन के साथ आई पेटिका में डलवाया गया सुझाव