






गैंगेस्टर के मुकदमे में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि 6 फरवरी 2014 को तरवा थाना क्षेत्र के एराकला गांव में मजदूर राम इकबाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड से संबंधित गैंगस्टर एक्ट का एक मुकदमा अक्टूबर 2020 में मुख्तार अंसारी व अन्य के विरुद्ध दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में गैंगस्टर कोर्ट ने अप्रैल 2021 को मुख्तार अंसारी को न्यायिक हिरासत में लिया। अब इस मुकदमे में गवाही की प्रक्रिया चल रही है। विशेष अभियोजक राधेश्याम मालवीय ने बताया कि गुरुवार को इस मुकदमे में इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार की गवाही हुई। जिरह के लिए एमपी एमएलए कोर्ट के जज ओमप्रकाश वर्मा ने अगली तारीख 2 अप्रैल की तारीख नियत की है।
गैंगेस्टर के मुकदमे में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की हुई पेशी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एमपी एमएलए कोर्ट में किया गया पेश
इंस्पेक्टर की हुई गवाही, 2 अप्रैल को नियत की गई अगली तारीख