






पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में लोकसभा चुनाव को लेकर अंडर ट्रेनी 91 पुलिस उप निरीक्षक के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कानून व्यवस्था, निर्वाचन संबंधी जानकारी और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी गई। एसपी ग्रामीण चिराग़ जैन ने पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करना सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनी को मतदान के पहले, मतदान के दिन और मतदान के बाद सुरक्षा प्रबंध के संबंध में विस्तार से बताया। इसके साथ ही स्ट्रांग रूम, आदर्श आचार संहिता व सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
अंडर ट्रेनी 91 पुलिस उप निरीक्षक को प्रशिक्षण
दिया गया लोकसभा चुनाव सम्बंधित प्रशिक्षण
एसपी ग्रामीण की अध्यक्षता में हुआ प्रशिक्षण