दस दिन पूर्व आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के बाग लखरांव गांव में सुलह समझौता के नाम पर 35 वर्षीय पंकज कुमार को अपने घर बुला कर विपक्षियों ने उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी थी। मृतक की चार बेटियां हैं जिनके गुजर बसर शिक्षा को लेकर मृतक की पत्नी किरन देवी परेशान हैं। मामले में हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है लेकिन पीड़ित परिवार की स्थिति बिगड़ गई है। इसी क्रम में रविवार को सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी बाग लखरांव पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। वहीं पीड़िता किरन ने कहा कि एक रोजगार मिलना चाहिए क्योंकि बच्चों को पाल पोस कर पढ़ाना लिखाना बहुत बड़ी चुनौती है। इसके अलावा उनकी मांग है कि उनके परिवार को सुरक्षा मिले तथा हत्यारोपियों को जल्द से जल्द सख्त से सख्त सजा मिले।
सिधारी थाना के बाग लखरांव में दस दिन पूर्व हुई हत्या का मामला
मृतक की पत्नी ने बच्चों के भविष्य को लेकर जताई चिंता, सांसद ने मिलकर दी सांत्वना
परिवार की सुरक्षा व आरोपियों को जल्द से जल्द सख्त सजा की मांग की