बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हीरालाल गौतम के जौनपुर जेल से रिहाई के बाद हुआ स्वागत, हत्या में आजीवन कारावास के बाद मिली थी सुप्रीम कोर्ट से जमानत

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के सरायमीर थाना के दोस्तपुर के निवासी व बसपा की प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हीरालाल गौतम का बरदह बाजार में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। विगत साढ़े चार वर्ष पूर्व हत्या संबंधित मामले में आजमगढ़ कोर्ट से आजीवन कारावास हुआ था। तभी से वह पहले आजमगढ़ फिर जौनपुर जेल में बंद थे। सुप्रीम कोर्ट से कुछ दिनों पूर्व ही जमानत मिलने पर गुरुवार को जौनपुर कारागार जेल से रिहाई हुई। इसके बाद बरदह बाजार में पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। पूर्व मंत्री हीरालाल गौतम ने बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि न्यायिक हिरासत से जौनपुर जेल से छूटा हूं। न्याय पालिका पर हमको भरोसा है। हमारे साथ न्याय होगा पूरी उम्मीद है। आगे क्षेत्र में रह कर पूर्व की तरह समाज सेवा का कार्य करूंगा। पूर्व की भांति आगे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसका सम्मान करते हुए पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए पार्टी की नीतियों का प्रसार प्रचार करूंगा। इस अवसर पर अतुल राय, आनंद सिंह, अशोक सिंह मुन्ना, रामआधार राम, त्रिभुवनलाल, संजय कुमार, सुनील कुमार, सूर्यबली राम, रामअवध राजभर, आकाश गौतम, लालचंद्र राजभर, दीपचंद राम, मनमोहन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हीरालाल गौतम के जौनपुर जेल से रिहा

बरदह बाजार में समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा के बाद साढ़े चार वर्ष से जेल में बंद थे, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *